उस चक्रवाती तूफान का नाम बताइए जिसने नवम्बर 2020 में तमिलनाडु और पुदुचेरी में समुद्र तट से टकराकर भारी तबाही मचाई थी?
1.शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के सदस्य देशों के शासनाध्यक्षों की परिषद् का 19वाँ शिखर सम्मेलन, 2020 वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 30 नवम्बर, 2020 को किसकी मेजबानी में आयोजित किया गया?
(a) उज्वेकिस्तान
(b) कजाकिस्तान
(c)रूस
(d) भारत
2.जर्मनवाच, न्यूक्लाइमेट इंस्टीट्यूट एवं क्लाइमेट एक्शन – नेटवर्क द्वारा संयुक्त रूप से 7 दिसम्बर, 2020 को जारी ‘जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक,2021’ में भारत कौनसे स्थान पर रहा है?
(a) 10वें स्थान पर
(b) 11वें स्थान पर
(c) 12वें स्थान पर
(d) 13वें स्थान पर
3.कैम्ब्रिज डिक्शनरी ने किस शब्द को ‘वर्ड ऑफ द ईयर 2020’ चुना है?
(a) क्वारंटाइन
(b) लॉकडाउन
(c) पैंडेमिक
(d) कोरोना
4.रॉबर्ट लेवनदोस्की किस देश के स्ट्राइकर खिलाड़ी हैं, जिन्होंने ‘फीफा बेस्ट अवॉर्ड्स में प्लेयर ऑफ द ईयर 2020 (पुरुष)’ का खिताब दिसम्बर 2020 में जीता?
(a) पुर्तगाल
(b) पोलैण्ड
(c) फ्रांस
(d) यूक्रेन
5.उस चक्रवाती तूफान का नाम बताइए जिसने नवम्बर 2020 में तमिलनाडु और पुदुचेरी में समुद्र तट से टकराकर भारी तबाही मचाई थी?
(a) सागर
(b)निवर
(c) लम्बर
(d) तेवर
Answer Key:- 1-d, 2-a, 3-a, 4-b, 5-b
कॉमेंट्स बॉक्स में जाकर अपने सुझाव व प्रतिक्रिया अवश्य दें।
आप अपने सुझाव वाट्सएप्प No. 9034334074 पर भी दे सकते हैं।
हालांकि प्रश्नों के चयन तथा उनके उत्तरों में पूरी सावधानी रखी गई है, इसके बावजूद भूलवश कोई गलती हो गई हो तो हम क्षमा प्रार्थी हैं। जानकारी मिलने पर भूल का तुरंत सुधार किया जाएगा।
GK प्रभारी
Download 24C News app: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews
एक निश्चित समय के बाद 24c न्यूज़ द्वारा इन प्रश्नों पर आधारित एक प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। प्रतियोगिता के प्रश्न इन्ही प्रश्नों में से पूछे जाएंगे।
अतः इन प्रश्नों को न केवल ध्यान से पढ़े, बल्कि लिख भी लें।