महम सहायता समूह की शिकायत पर जारी हुए निर्देश
महम
हरियाणा राज्य परिवहन रोहतक के महाप्रबंधक ने निर्देश जारी किए हैं कि रोहतक सिरसा रोड़ पर चलने वाली बसों को महम शहर के बस स्टैंड से होकर ही ले जाया जाए। इस संबंध में महाप्रबंधक को शिकायत प्राप्त हुई थी कि बसों को रोहतक से सिरसा सीधा महम बाईपास से ले जाता है। बहुत सी बसें महम में नहीं आती। रोड़वेज की बसों के निजी ढ़ाबों पर रूकने की शिकायत भी महाप्रबंधक को की गई थी।
महाप्रबंधक की ओर से जारी आदेशों में कहा गया है कि महाप्रबंधक को इस संबंध में महम शहर सहायता समूह की ओर से शिकायत प्राप्त हुई थी कि बसों को महम से नहीं ले जाया जाता। जिससे महम शहरवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बसों को अनावश्यक रूप से निजी ढ़ाबांे पर भी रोका जाता है।
महाप्रबंधक ने इस संबंध में कार्यनिरीक्षक को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि बसें महम बस स्टैंड से होकर गुजरें। तथा बसों को निजी ढ़ाबों पर ना रोका जाए। यदि ऐसा पाया गया तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। (विज्ञप्ति) इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews