प्रभु उपहार भवन महम में दीपावली स्नेह मिलन समारोह दीप जलाते मुख्यातिथि

प्रभु उपहार भवन महम में दीपावली के उपलक्ष्य पर हुआ रूहानी कार्यक्रम

महम
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय महम के प्रभु उपहार भवन में दीपावली के उपलक्ष्य पर रुहानी स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। मुख्यातिथि के रूप में उपायुक्त यशपाल यादव उपस्थित रहे। प्रभु उपहार भवन की संचालिका ब्रह्मकुमारी बहन चेतना व सुमन की देखरेख में हुए इस समारोह में ब्रह्मकुमारी बहन रक्षा मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रही। एसडीएम दलबीर फौगाट, सैमाण मंदिर के महंत सतीश दास, डॉ. कृष्ण कुमार लांबा. डॉ. ओपी चिटकारा विशिष्टअतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
उपायुक्त यशपाल यादव ने अपने संबोधन में कहा है व्यक्ति यदि खुद को जानना चाहता है तो उसे खुद को ही अर्थात अपने अहंकार को मिटाना होगा। निर्मल हृदय से ही खुद को और परमात्मा को समझा जा सकता है। उन्होंने अपने जीवन में अध्यात्म के महत्व एवं इसके अनुभवों को सांझा करते हुए कहा कि हमें समय निकाल कर शांति से अपने आत्मस्वरूप में स्थित होकर परमात्मा पिता के साथ अपना कनेक्शन जोड़ना चाहिए। इस करके हम दिनचर्या में कर्म करते हुए स्थिरबुद्धि होकर कर्म करते हुए तनावमुक्त रह सकते है। उन्होंने एमडी शुगर मिल महम के रूप में लगभग 20 साल पहले के अपने अनुभवों को भी सांझा किया। मुख्यवक्ता रक्षा बहन ने दीपावली के आध्यात्मिक रहस्य को समझाया। उन्होंने कहा कि दीपावली के अवसर पर घर की सफाई तथा लक्ष्मी पूजन के साथ.साथ मन की सफाई प्रभु की याद से तथा बुद्धि की सफाई ईश्वरीय ज्ञान से अवश्य करें। एसडीएम दलबीर फौगाट ने कहा कि उन्हें प्रभु उपहार भवन आकर असीम शांति का अनुभव हुआ है। महंत सतीश दास ने भी लक्ष्मी पूजन के महत्व को बताया। डॉ. ओपी चिटकारा ने कहा कि ब्रह्मकुमारी बहनों को क्षेत्र की शांति का दूत बताया। गुरुजम्भेश्वर विश्वविद्यालय हिसार के उपनिदेशक जनसम्पर्क डॉण् बिजेंद्र विजय दहिया ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि प्रभु उपहार भवन महम की ऊर्जा का केंद्र है। चेतना बहन ने स्वागत तथा सुमन बहन ने धन्यवाद सम्बोधन किया। इस अवसर पर मोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। आयोजन में भारी संख्या में शहर के गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे। इंदु दहिया/ 8053257789

24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से

Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *