नेहरा हॉस्पिटल के सौजन्य से लगाया गया शिविर
हमारा प्रयास सेवा समिति फरमाणा तथा नेहरा हॉस्पिटल महम के सौजन्य से गांव फरमाणा की ब्राह्मणों वाली चौपाल में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। शिविर में समाजसेवी महाबीर फरमाणा मुख्यातिथि रहे। शिविर में 250 ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की गई। जरुरतमंद ग्रामीणों को दवाइयां भी निःशुल्क दी गई।
महाबीर फरमाणा ने इस अवसर पर कहा कि वर्तमान समय में स्वस्थ सम्बंधित समस्याएं ज्यादा हो रही हैं। इसके लिए ग्रामीणों को समय समय पर जागरूक करना आवश्यक है। इस दिशा में वे लगातार अपना सहयोग देते रहेंगे।
समिति के प्रधान ने अभिषेक शर्मा कहा कि इस प्रकार के शिविर गांव में लगाए जाते रहेंगे।
इस अवसर पर पवन नम्बरदार, दीपक शर्मा, भगत शर्मा, राजेश, भोलू, नरेंद्र, राकेश शर्मा, भगवत दयाल व ज़ियानन्द आदि उपस्थित रहे। (विज्ञप्ति) इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews