शिविर में आंखें चेक कर दवाई और चश्मे निशुल्क वितरित किए गए
24सी न्यूज, सुनील खान।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर खरकड़ा गांव में सेवा सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के पहले दिन सैकड़ों लोगों ने अपनी आंखें चेक करवाई। जांच शिविर में डॉक्टरों ने लोगों की आंखें चेक करके दवाई और चश्मे निशुल्क वितरित किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता शमशेर खरकड़ा ने शिरकत की। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सिविल अस्पताल से स्वास्थ्य विभाग की टीम ने निशुल्क नेत्र जांच कैंप का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि चेकअप करने के बाद जिन लोगों की आंखें ऑपरेशन के लायक मिली उनका सरकार की तरफ से मुफ्त ऑपरेशन भी किया जाएगा।