21 हज़ार नकद व सम्मान पत्र दिया गया
महम, 6 फ़रवरी
फुटबॉल खिलाड़ी विकास रोहिल्ला का गांव मदीना में जोरदार स्वागत किया गया। विकास रोहिल्ला राष्ट्रीय स्तर पर फुटबॉल में सिल्वर पदक जीतने वाली टीम के सदस्य थे।
विश्व रोहिल्ला राजपूत संघ के राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य डा.राजेश आर्य ने बताया कि विकास रोहिल्ला को विश्व रोहिल्ला राजपूत संघ द्वारा 21हजार रुपए नकद व स्वण्शीलक राम सम्मान पत्र से नवाजा गया। विकास के स्कूल में फुटबॉल खेल की सुविधा नहीं थी। यूट्यूब पर फुटबॉल खेल को देख कर और वहां से प्रेरणा लेकर इस खेल को सीखना शुरू किया और नेशनल सिल्वर पदक लेकर के गांव में पहुंचे।
इस अवसर पर विश्व रोहिल्ला राजपूत संघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीता रोहिल्ला, राष्ट्रीय संरक्षक राजबाला रोहिल्ला, सुजान सिंह रोहिला, जिला अध्यक्ष अनिल रोहिल्ला, जिला कोषाध्यक्ष राकेश रोहिल्ला सैमाण, मंडल अध्यक्ष सुनील रोहिल्ला, रक्षक रोहिल्ला, राजेंद्र रोहिल्ला, रामेहर रोहिल्ला, रामनिवास रोहिल्ला, जगबीर रोहिल्ला, सुरेश रोहिल्ला, रामभज रोहिल्ला, रोहिल्ला, विनोद दांगी, राजेश जांगड़ा, जगबीर स्वामी, रक्षक रोहिल्ला आदि सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे। इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews