पीजीआई रोहतक में उपचाराधीन धर्मों देवी

महम पुलिस थाने में किया गया मामला दर्ज

महम, 26 अक्टूबर (इंदु दहिया)
महम चौबीसी के गांव भैणीमातों में दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ है। दोनों तरफ से एक दूसरे को चोटें पहुंचाने की शिकायत की गई है। झगड़े की शुरुआत दीपावली के पटाखे बजाने को लेकर हुई। नवीन पुत्र महेंद्र ने कहा है कि वह अपने घर में भैंस का दूध निकाल रहा था। तभी गली में अंकित पुत्र मुकेश, विकास पुत्र सत्ते, जयदीप पुत्र बलराज व विकास पुत्र जयपाल पोटाश वाले पटाखे बजा रहे थे। जिससे नवीन की भैंस उखड़ गई और दूध नहीं दिया। कुछ देर पटाखे न बजाने के लिए कहा गया तो भी नहीं माने। आरोप है कि इन सभी ने तथा अन्य मुकेष पुत्र सूबे व पूनम पत्नी सूबे आदि ने भी पटाखे बजाने वालों के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट की। कुछ देर बाद 25-30 ग्रामीण और इनके साथ आ गए। इन्होंने भी उनके परिवार के साथ मारपीट की। नवीन का कहना है कि उनके कुछ परिजनों को गंभीर चोटें हैं। उसकी नानी धर्मों तो अभी पीजीआई रोहतक में दाखिल है। नवीन ने मारपीट करने वालों में उपरोक्त के अतिरिक्त कई अन्य को भी नाजमजद किया है।
जबकि दूसरी ओर भैणीमातो निवासी मुकेश पुत्र सुबे सिंह ने पुलिस को बयान दर्ज कराया है कि वह अपनी पत्नी पूनम के साथ घर में बैठा हुआ था। तभी गांव के ही महेंद्र के लड़के अमित, नवीन व परमजीत तथा उसकी मौसी का लड़का पवन पुत्र रामकुमार, सोमबीर पुत्र कुवार, दर्शना व अन्य 16 से 20 व्यक्तियों ने आकर उनके साथ मारपीट करनी आरंभ कर दी।  आरोप है कि पवन ने लोहे की राड़ मुकेश के भाई विकास के सिर में मारी, अमित ने फावड़ा मुकेश के पोते जयदीप को मारा जबकि दर्शना ने लाठी मुकेश की पत्नी  पूनम को मारी। इसके अतिरिक्त अन्य ने भी उन पर लाठी, डंडों से प्रहार किया। जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप है। मुकेश के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी प्रहल्लाद सिंह का कहना है कि नवीन पक्ष के घायलों के बयान दर्ज नहीं हुए हैं। बयान दर्ज होते ही उनकी शिकायत पर भी मामला दर्ज कर लिया जाएगा।एफआईआर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *