खाद के साथ दवाई जबरदस्ती देने का आरोप
महम, 12 दिसंबर
महम में किसानों को खाद मिलने में परेशानी हो रही है। खाद के साथ दवाई भी किसानों को जबरदस्ती देने का आरोप है। गुस्साए किसानों ने अनाजमंडी महम में रोष प्रदर्शन किया।
किसानों ने बताया कि वे सुबह से खाद लेने के लिए लाइन में लगे हुए थे लेकिन खाद बांटने वाले अधिकारी जबरदस्ती खाद के कट्टों के साथ साथ दवाइयां भी जबरदस्ती दे रहे हैं। जिससे किसानों को न चाहते हुए भी दवाई लेनी पड़ रही है तथा किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।
किसानों ने कहा कि जो नैनो की सकीम खाद के कट्टे के साथ हैए वह सरकार ने बंद कर रखी है और अधिकारियों की मिलीभगत के कारण जबरदस्ती किसानों को नैनो बेची जा रही है बगैर नैनो दवाई के किसानों को खाद नहीं दिया जा रहा।
किसानों ने सरकार से मांग की है कि अधिकारियों द्वारा लगाम किसानों को तंग न किया जाए और बगैर नैनो दवाई के किसानों को खाद दी जाए। ताकि किसानों को किसी प्रकार की समस्या ना हो ।
कुछ किसानों ने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से भी इस सम्बंध में आग्रह किया है। अधिकारियों से इस मामले में बातचीत की गई तो उन्होंने सरकार द्वारा दिए नोटिस का हवाला देते हुए कहा यह सरकार की ही स्कीम है जो 5 कटों के साथ एक नैनो दवाई दी जा रही है जो किसान आरोप लगा रहे हैं वे निराधार है। सरकार की पॉलिसी है उसी के तहत किसानों को खाद बांटा जा रहा है। (विज्ञप्ति) इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews