सरकार के इस निणर्य का बताया किसानों की आय बढ़ाने वाला
महम
हरियाणा शुगर केन कंट्रोल बोर्ड के सदस्य एवं भाजपा के प्रदेश मीडिया सह-प्रमुख शमसेर खरक ने हरियाणा सरकार द्वारा गन्ने का रेट 12 रूपए प्रति क्विंटल बढ़ाने के निर्णय को किसान हितैषी निर्णय बताया है। उन्होंने कहा कि अब गन्ना 362 रूपए प्रति क्विंटल बिकेगा। यह निर्णय किसानों की आमदनी बढ़ाने वाला है।
खरक ने इस निर्णय के लिए सीएम मनोहर लाल, कृषि मंत्री जेपी दलाल तथा सहकारिता मंत्री बनवारी लाल का आभार व्यक्त किया है तथा कहा है कि इस निर्णय से किसानों में खुशी की लहर है।
शमसेर खरक ने कहा कि पिछले चार साल में पंजाब में गन्ने के भाव 310 रूपए प्रति क्विंटल था। पंजाब में चुनाव के नजदीक होने के कारण गन्नें का भाव 350 रूपए प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 360 रूपए कर दिया गया है। वहीं हरियाणा में गन्नें का भाव 350 रूपए प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 362 रूपए कर दिया गया है। यह भाव देश में सबसे ज्यादा है। उन्होंने सीएम मनोहर लाल को किसान हितैषी बताया है। (विज्ञप्ति) दीपक दहिया/ 8950176700
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न तथा जीवनमंत्र की अतिसुंदर कहानी
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews