शव परिजनों को मिलने की संभावना कम
महम
वार्ड 11 निवासी रमेश चिटकारा का शव कोरोना का फेर में फस गया। रमेश चिटकारा की कोरोना रिपोर्ट पोजीटिव आ गई है। इसे घातक नहीं बताया गया है। उनके साथ के पीजीआई रोहतक गए इ्रंद्र बजाज ने बताया कि डाक्टरों ने उन्हें रमेश के कोरानो पोजीटिव होने की सूचना दी है। हालांकि उन्हें कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे। इंद्र बजाज का यह भी कहना है कि रमेश का कोरोना ज्यादा घातक नहीं था। रमेश चिटकारा को कोरोना के कोई भी लक्षण नहीं थे। डाक्टरों के अनुसार नियमानुसार अब उसके शव का पोस्टमार्टम अलग विधि से होगा। बाॅडी का एक्स रे लिया जाएगा। शव को परिजनों को दिए जाने की संभावना भी कम है। इंद्र बजाज ने पोस्टमार्टम व्यवस्थाओं पर भी सवाल उठाए हैं। वे व्यवस्थाओं से बेहद परेशान नजर आए।
मंगलार को बावड़ी में मिला था शव
रमेश चिटकारा का शव कल महम की बावड़ी में मिला था। उसकी पत्नी मीनू ने कहा था कि वह हर रोज की तरह सुबह घर से सैर के लिए बावड़ी की ओर गया था। नहीं आना पर तलाशा गया तो उसका शव बावड़ी के कुएं में तैरता देखा गया था। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक भेज दिया था।
शवों का होता है कोरोना टैस्ट
फिलहाल पोस्टमार्टम से पहले शवों का कोरोना टैस्ट किया जाता है। कोरोना की रिपोर्ट पोजीटिव आने पर शव का नियमानुसार ही अंतिम संस्कार किया जाता है।
अगर आपके पास है कोई ऐसी सूचना जिसे आप 24c न्यूज पर पोस्ट करवाना चाहते हैं, तो व्हाटसेप नम्बर 8053257789 पर भेज सकते हैं। या सीधी काॅल करके बता सकते हैं।
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न तथा जीवनमंत्र की अतिसुंदर कहानी
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews