विद्यार्थियों, शिक्षकों व अभिभावकों की हुई आंखें चेक
आर्य स्कूल मदीना में सोमवार को मासिक हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। आचार्य करतार शास्त्री जी ने पूर्ण विधि विधान के साथ हवन को संपन्न करवाया। स्कूल प्रांगण में हर माह के पहले सोमवार को हवन यज्ञ गत तीन वर्षो से लगातार किया जा रहा है। हवन एवं प्रसाद वितरण के उपरान्त स्कूल के प्रागण में स्वास्थ्य विभाग हरियाणा के डॉक्टरों की टीम के द्वारा एक दिवसीय निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया। रोहतक से पहुंची अनुभवी डॉक्टरों की टीम ने विद्यार्थियों , अध्यापको और अभिभावकों की आंखों की जांच की जैसे :- “दृश्यतीक्ष्णता -जांच”, “कलर ब्लाइंडनेस- जांच” , “कवर जांच”, “ऑक्युलार मोटिलिटी – जांच”, “स्टिरियोप्सिस – जांच”, “रेटीनोस्कॉपी -जांच” एवं “रिफ्लेक्शन” इत्यादि की जांच की। विभाग की तरफ से जांच के साथ ही मुफ्त दवाइयां भी वितरित की गई। इस अवसर पर नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कमल ने विद्यार्थियों को सुझाव देते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ विद्यार्थियों को नेत्रों की विशेष देखभाल रखनी चाहिए, इसके लिए उन्होंने अनेकों घरेलू नुस्खे एवं सुझाव बताएं। उन्होंने बताया कि ज्यादा समय तक स्क्रीन पर आँखे लगाए रखने से आँखों में सूखापन आ जाता है जिससे रेटिना को नुक्सान पहुँचता है इसलिए उन्होंने सभी को मोबाइल और टीवी के कम इस्तेमाल की सलाह दी ।
विद्यालय के प्राचार्य अशोक दांगी ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि विद्यालय विद्यार्थियों की शिक्षा एवं स्वास्थ्य को लेकर समय-समय पर स्वास्थ्यवर्धक शिविरों का आयोजन इसी तरह करता रहेगा ताकि अपना क्षेत्र स्वस्थ एवं निरोग रह सके। (विज्ञप्ति) इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews