बुद्ध ने क्या दिया जवाब?
एक बार तथागत बुद्ध से एक व्यक्ति ने पूछा, ‘क्या आप के सभी शिष्य बुद्धत्व को प्राप्त कर लेते हैं?’
बुद्ध ने उस व्यक्ति से कहा, ‘यदि कोई व्यक्ति आपसे महल का रास्ता पूछे और आप उसे सही रास्ता बता दें। वह व्यक्ति फिर भी महल तक ना पहुंचे तो आप क्या करेंगे?’
उस व्यक्ति ने कहा, ‘मै क्या कर सकता हूं? मेरा काम सिर्फ रास्ता बताना था। वह मैंने सही बताया। कोई व्यक्ति रास्ते में जाकर भटक जाए तो मैं क्या करूं?’
भगवान बुद्ध ने कहा’ ‘सही कहा आपने इसी प्रकार मेरा काम भी रास्ता बताना है। कोई मंजिल तक पहुंचता है, कोई नहीं पहुंचता। अगर कोई रास्ते में भटक जाए तो मैं क्या करुं?’
गुरु मार्गदर्शन करता है, चलना तो खुद ही है।
भारत दर्शन संकलन