पूर्व राष्ट्रपति डा. सर्वपल्ली राधा-कृष्णन को किया याद
महम
शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर शनिवार को एचडी सीसे स्कूल खेड़ी महम में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। स्कूल के विद्यार्थियों, शिक्षकों, स्टाफ तथा प्रबंधन समिति ने पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधा-कृष्णनन को याद किया।शिक्षकों की मनोरंजक खेल प्रतियोगिताएं भी करवाई गई
स्कूल के प्रबंध निदेशक कुलवंत नहरा तथा सचिव संजीव छिल्लर ने शिक्षक दिवस की बधाई तथा कहा कि यह दिवस हमें शिक्षक की महानता की याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि शिक्षक तभी एक सफल शिक्षक है जब उसका शिष्य जीवन के हर क्षेत्र में कामयाबी हासिल करें। राष्ट्र व समाज में अपना अग्रणी योगदान दे।
स्कूल के प्राचार्य रघुवेंद्र सिंह मल्हान ने इस अवसर पर सर्वपल्ली राधा-कृष्णनन के जीवन और उनके द्वारा किए गए महान कार्यों पर प्रकाश डाला।
विद्यार्थियों ने शिक्षकों के रूप में अपने आप को प्रस्तुत कर शिक्षकों के कार्य भी किए। शिक्षकों के लिए तंबोला, क्वाइन वाटर टावर व बलून आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। प्रबंधन समिति की ओर से विजेता शिक्षकों को उपहार भेंट किए गए।इंदु दहिया /8053257789
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न तथा जीवनमंत्र की अतिसुंदर कहानी
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews