कमेटी की महाजनान धर्मशाला में शनिवार की सुबह हुई बैठक

इस मामले में गठित कमेटी की महाजनान धर्मशाला में शनिवार की सुबह हुई बैठक

कल पीड़ित दुकानदार पवन उर्फ पोनी से भी मिलेगी कमेटी
महम

भिवानी स्टैंड के पास जामा मस्जिद के पास एक हार्डवेयर के दुकानदार पवन उर्फ पोनी से रंगदारी मांगने के मामले में गठित पंचायत कमेटी ने शनिवार की सुबह महाजनान धर्मशाला मंे बैठक की। कमेटी ने इस मामले में आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है।
कमेटी ने विचार विमर्श के बाद इस मामले में आंदोलन की रूपरेखा भी तैयार की। कमेटी ने तय किया है कि रविवार को कमेटी सदस्य सुबह नौ बजे से 11 बजे तक पीड़ित दुकानदार पवन कुमार उर्फ पौनी के परिवार पास रहेंगे। रविवार की शाम तक आरोपी नहीं पकड़े गए तो कमेटी के सदस्य सोमवार को एसपी रोहतक से मिलकर कार्रवाई की मांग करेंगे। इस बीच राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा से मिलकर भी कार्रवाई की मांग जाएगी।
मंगलार की शाम चार बजे तक का दिया समय
इस मामले में मंगलवार तक का पुलिस को समय दिया गया है। मंगलवार को शाम चार बजे तक भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो महाजनान धर्मशाला में फिर से बैठक होगी। इस बैठक में बुधवार को पूरा दिन महम के बाजार बंद करने का प्रस्ताव रखा जाएगा। इससे आगे की कार्रवाई बाद में तय की जाएगी।
ये रहे बैठक में मौजूद
बैठक में एडवोकेट प्रदीप ढाका, राजेश सोनी, जगत सिंह काला, विजय मित्तल, जोगेंद्र गिरोत्रा, अनिल चावरिया व आशीष फरमाणा सहित अन्य सभी कमेटी सदस्य उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि पवन उर्फ पौनी से 25 लाख रूपए की रंगदारी मांगी गई थी। हालांकि बताया गया है कि बाद में रंगदारी मांगने वाले ने अपनी मांग को पांच लाख तक कर दिया है। पुलिस ने पीड़ित दुकानदार तथा उसके परिवार को सुरक्षा मुहैया करवा रखी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को पकड़ने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।
दूसरी ओर महम के नागरिकों में इस घटना के प्रति रोष के चलते गुरुवार व शुक्रवार की शाम को महाजनान धर्मशाला में पंचायत हो चुकी हैं। शुकवार की पंचायत में ही इस मामले में आगे की कार्रवाई के लिए महम के गणमान्य व्यक्तियों तथा विभिन्न व्यापारिक यूनियनों के प्रतिनिधियों की एक कमेटी का गठन किया गया था। इसी कमेटी की बैठक शनिवार की सुबह हुई है।दीपक दहिया /24c न्यूज /8950176700

आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न तथा जीवनमंत्र की अतिसुंदर कहानी
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से

Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *