बिजली विभाग ने ई. पे कम्पनी को दे रखा था बिल वसूली का ठेका
झूठी रसीद देकर गबन कर रहे थे कंपनी के कर्मचारी
बिजली विभाग के एसडीओ ने दी पुलिस को शिकायत
महम
महम में बिजली बिलों की वसूली के नाम पर बड़े गोलमाल का पर्दाफाश हुआ है। वसूली के लिए अधिकृत की गई कम्पनी के कर्मचारी ही बिल वसूली की झूठी रसीद देकर गबन कर रहे थे। विभाग के एसडीओ ने इस संबंध में महम पुलिस को लिखित शिकायत दी है।
एसडीओ ने अपनी शिकायत में कहा है कि विभाग ने ई. पे कम्पनी को बिजली बिलों की वसूली का ठेका दे रखा था। इस कम्पनी के तीन कर्मचारी बिलों की वसूली का कार्य कर रहे थे। इनमें खेड़ी महम निवासी राजेश पुत्र सुरेश व मोनू पुत्र राजसिंह तथा महम निवासी विपिन पुत्र महाबीर शामिल हैं।
एसडीओ ने अपनी शिकायत में कहा है कि इन कर्मचारियों ने 115 उपभोक्ताओं को उनके बिजली बिलों की झूठी रसीद देकर राषि का गबन कर लिया है। यह राशि तीन लाख 32 हजार 641 रुपए बताई गई है।
गबन का खुलासा तब हुआ जब उपभोक्ताओं के बिजली उनके बिलों की राशि फिर से जुड़ कर आ गई और उपभोक्ता शिकायत लेकर विभाग में पहुंचे। आरोपी कर्मचारियों द्वारा यह राशि विभाग में तो जमा करवाई ही नहीं गई। एसडीओ ने इस संबंध में कार्रवाई की मांग की है।
महम पुलिस ने आरोपी कर्मचारियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर, आगे की कार्रवाई आरंभ कर दी है। (एफआईआर)
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews