हिसार से दिल्ली रूट पर चलती हैं 16 कृष्णा बसें
महम, 7 फरवरी
हिसार से दिल्ली रूट पर चलने वाली 16 कृष्णा बसों का संबंधित बस अड्डों पर जाना सुनिश्चित करने के लिए निदेशक राज्य परिवहन हरियाणा ने परिवहन आयुक्त हरियाणा को पत्र लिखा है। महम शहर सहायता समूह कई दिनों से इस मुद्दे को उठा रहा है। कृष्णा बसों द्वारा हरियाणा राज्य को लाखों रूपए का चूना लगाने की बात भी कही गई है।
महम शहर सहायता समूह के संचालक राकेश भारद्वाज ने बताया कि कृष्णा बसें निर्धारित सभी बस अड्डों पर आने की बजाय सीधा बाईपास चली जाती हैं। नियमानुसार कृष्णा बसों को बस अड्डों पर अड्डा फीस भी देनी होती है। सीधा बाईपास जाने के कारण यह अड्डा फीस भी बचा ली जाती है। जो हरियाणा सरकार का सीधा नुकसान है। इस संबंध में सहायता समूह द्वारा मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार, प्रधान सचिव हरियाणा सरकार तथा परिवहन विभाग हरियाणा सरकार को पत्र लिखा गया था। इस पत्र पर कार्रवाई करते हुए निदेशक राज्य परिवहन द्वारा परिवहन आयुक्त हरियाणा को पत्र लिखा गया है।
इस पत्र की प्रति जारी करते हुए राकेश भारद्वाज ने बताया कि निदेशक राज्य परिवहन ने परिवहन आयुक्त को कहा है कि इन बसों को संबंधित बस अड्डों पर जाना सुनिश्चित किया जाए। इस संबंध में आवश्यक निर्देश जारी किए जाएं। बसों को संबंधित बस अड्डों पर चढ़ाने तथा उतारने के निर्देश भी दिए जाएं।
राकेश भारद्वाज का कहना है कि इस पत्र के अनुसार कार्रवाई के बाद महम बस अड्डा पर भी कृष्णा बसों का आना सुनिश्चित किया जाएगा। इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews