महम थाने में मामला दर्ज
महम, 7 फरवरी
महम के पास एक महिला की इलैक्ट्रिक स्कूटी को एक स्कार्पियो ने टक्कर मार दी। हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला के पति ने इस संबंध में महम पुलिस को शिकायत दी है।
गांव बलंभा के मूल निवासी हाल आबाद मामराजपुरा महम संदीप पुत्र ओमप्रकाश ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसकी पत्नी सोनिका अपनी इलैक्ट्रिक स्कूटी पर सवार होकर महम से रोहतक की ओर जा रही थी। पीछे से आई एक स्कार्पियो गाड़ी नम्बर-एचआर-80ई-2796 ने उसकी स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में सोनिका गंभीर रूप से घायल हो गई। श्रीपाल पुत्र राम सिंह निवासी बलंभा हादसे के समय मौके पर मौजूद था।
सोनिका को इलाज के सामान्य अस्पताल महम लाया गया। जहां से उसे पीजीआई रोहतक रैफर कर दिया गया था, लेकिन सोनिका को इलाज के लिए रोहतक से जिंदल अस्पताल हिसार लाया गया है। सोनिका अभी बेहोशी की हालत में बताई जा रही है।
महम पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। (एफआईआर)
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews