रमेश चिटकारा (फाइल फोटो)

सुबह बावड़ी की तरफ घुमने गया और लगा दी छलांग

अवसाद हो सकता है मौत का कारण
महम

मंगलवार को लगभग नौ बजे महम की बावड़ी में एक शव तैरता हुआ देखा गया। पहचान हुई तो पता चला कि यह वार्ड 11 निवासी रमेश चिटकारा है। लगभग 47 वर्षीय रमेश चिटकारा हर रोज की तरह मंगलवार की सुबह भी जल्दी बावड़ी की तरफ योगा सैर के लिए गया था। आज उसके इरादे ठीक नहीं थे। उसने बावड़ी के कुएं में कूद कर आत्महत्या कर ली।
घर पर ही रहता था
रमेश की पत्नी मीनू ने पुलिस को दी दरखास्त में यही कहा है कि पहले उनकी दुकान थी। अब नहीं है। उसका पति घर पर ही रहता था। आम दिनों की तरह आज भी घूमने गया था। नहंी लौटा तो बावड़ी की तरफ जाकर देखा गया। उसके बेटे को उसके पति का शव तैरता हुआ मिला।

पुलिस को बयान दर्ज करवाते रमेश की पत्नी व पुत्र

अवसाद हो सकता है कारण
दुकान बेचने के बाद घर में खाली रहने से संभव है कि रमेश चिटकारा अवसाद से घिर गया हो। यह अवसाद उसे आत्महत्या की ओर ले गया हो। हालांकि उसकी पत्नी ने इस संबंध में कुछ नहीं कहा है। रमेश दो बच्चे हैं एक लड़का और एक लड़की।

शव की जांच की करती पुलिस

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
पुलिस ने इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फोरेसिंक विशेषज्ञ सरोज दहिया भी मौके पर आ गई थी। रमेश के परिजन व जानकार भी मौके पर आ गए थे।
कुएं पर की जाल लगवाने की मांग
गांव किशनगढ़ के श्रीभगवान ने कहा है कि बावड़ी में कई बार हादसे हो चुके हैं। कुआं खुला पड़ा हैैं। प्रशासन को चाहिए कि कुए के ऊपर तथा नीचे के दरवाजे की ओर जाल लगवा दे। ताकि हादसों से बचा जा सके।

अगर आपके पास है कोई ऐसी सूचना जिसे आप 24सी न्यूज पर पोस्ट करवाना चाहते हैं, तो व्हाटसेप नम्बर 8053257789 पर भेज सकते हैं। या सीधी काॅल करके बता सकते हैं।

आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न तथा जीवनमंत्र की अतिसुंदर कहानी
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से

Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews

One thought on “बावड़ी में तैरता मिला शव-था महम का रमेश चिटकारा!”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *