खतरनाक रूप से टूटा है महम में सीवरेज का मेन होल
- बिनौला मार्केट के पास है यह खतरा
- भिवानी स्टैंड से शहर का प्रवेश द्वार है बिनौला मार्केट
- बारिश में हो सकता है ज्यादा खतरनाक
महम में भिवानी स्टैंड के पास एक सीवरेज मेन होल खतरनाक रूप से टूट हुआ है। यह मेन होल महम से गुजरने वाले नेशनल हाईवे नंबर नौ पर है। जहां यह मेन होल टूटा हुआ है यह महम की बिनौला मार्केट से होता हुआ शहर का प्रवेश द्वार भी है। यह महम का अति व्यस्त इलाका है।
नागरिक विशाल चिटकारा, हरदीप, सुंदर, जगदीप अहलावत तथा संजय अग्रवाल ने इस सीवरेज मेन होल की फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
बारिश के दिनों में यह बेहद खतरनाक हो सकता है। यहां पानी भी भरता है। शहर का पानी इस ओर आता है। किसी पैदल यात्री का पैर इस होल में आ सकता है।
नागरिकों का कहना है कि जनस्वास्थ्य विभाग को इस ओर तुरंत ध्यान देना चाहिए।
For more updates, Download 24C News app : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews