नर्सरी से पांचवीं तक के विद्यार्थियों को दिए गए विशेष उपहार
महम, 14 नवंबर
एचडी सीसे स्कूल खेड़ी महम में बाल दिवस के उपलक्ष्य पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। स्कूल के निदेशक कुलवंत नहरा ने बाल दिवस के बारे में विद्यार्थियांे को विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहलाल नहेरु के जीवन तथा उनके राष्ट्र के प्रति योगदान के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि पंडित नेहरु बच्चों से विशेष स्नेह व लगाव रखते थे।
इस उपलक्ष्य पर स्कूल में भाषण, कविता, नाटक व नृत्य प्रस्तुतियां दी गई। विजेता विद्यार्थियों को स्कूल प्रबंधन की ओर से पुरस्कृत किया गया। स्कूल प्रबंधन की ओर से नर्सरी से पांचवी कक्षा तक के विद्यार्थियों को रंगों का एक डिब्बा उपहार में दिया गया।
इसके अतिरिक्त एचडी इंटर स्कूल प्रतियोगिता का आयोजन गिरोहड़ शाखा में किया गया। इस आयोजन में खेड़ी महम शाखा ने वॉलीबाल तथा भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया तथा सहरानीय प्रदर्शन किया। स्कूल के प्राचार्य रघुवेंद्र सिंह मल्हान तथा उपप्राचार्या शालीनी ने भी विद्यार्थियों को बाल दिवस के बारे में विस्तार से जानकारियां दी। (विज्ञप्ति) इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews