15 से 20 दिन में एक बार आता है पानी, लाइनें जगह-जगह लीक
महम, 6 अप्रैल
महम चौबीसी के गांव सैमाण में पेयजल का भीषण संकट है। 15 से 20 दिन में एक बार पानी आता है। वह भी साफ नहीं होता। लाइनें भी जगह-जगह से लीक हैं। गांव के टोडर पाना के सरपंच जितेंद्र सिंह ने इस संबंध में जनस्वास्थ्य विभाग के चीफ इंजीनियर को पत्र लिखा है।
सरपंच ने कहा है कि उनके गांव में जनस्वास्थ्य विभाग की ओर से पेयजल की सप्लाई यदा-कदा ही आती है। इस संबंध में विभाग के अधिकारियों से बात करते हैं तो कोई सुनवाई नहीं होती। सरपंच का कहना है कि उनके जलघर में गत दो सालों में पांच करोड़ का कार्य हुआ है। इतना पैसा लगने के बाद भी कोई सुविधा नहीं मिली। आखिर यह पैसा कहां गया।
सरपंच ने कहा है कि गांव की कई गलियों में तो अभी तक पाइप लाइन ही नहीं बिछाई गई है। सरपंच ने अपने पत्र में उन गलियों का जिक्र भी किया है, जहां पाइप लाइन नहीं बिछाई गई। सरपंच ने कहा है कि जहां पाइप लाइन बिछाई गई है, वहां भी लीकेज है। घरांे में गंदा पानी पहुंचता है। जिससे गांव में बीमारियां फैलने का खतरा है। सरपंच ने मांग की है कि जनहित को ध्यान में रखते हुए इन समस्याओं को समाधान किया जाए। (विज्ञप्ति)
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews