जस्सू को बताया भाजपा का पुराना व समर्पित कार्यकर्ता
महम, 6 अप्रैल
जसमेर उर्फ जस्सू नाई को भाजपा का ओबीसी सैल का मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। ओबीसी जिला अध्यक्ष सतीश चौधरी द्वारा की गई इस नियुक्ति का महम क्षेत्र में स्वागत किया गया है। गुरुवार को सैमाण मंदिर के गद्दी नशीन महात्मा महंत सतीश दास ने भाजपा के स्थापना दिवस तथा हनुमान जयंती के उपलक्ष्य पर जस्सू का मंदिर परिसर में सम्मान किया गया।
महंत सतीश दास ने इस अवसर पर कहा कि जस्सू भाजपा के पुराने तथा समर्पित कार्यकर्ता हैं। वे हमेशा ही पार्टी गतिविधियों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। उन्होंने जस्सू को एक मिलनसार तथा सबका चहेता कार्यकर्ता बताया। महंत सतीश दास का कहना है कि नई जिम्मेदारी मिलने से जस्सू को पार्टी व समाजसेवा के कार्य करने की और अधिक प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने जस्सू को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी।
इस अवसर पर सुरेश पंडित, रामअवतार, सतबीर उर्फ कीडू नाई, रामफल, पंडित महलुराम, किताब सिंह तथा जयपाल रोहिल्ला आदि भी उपस्थित रहे। (विज्ञप्ति)
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews