महम नगर पालिका ने पारित किया प्रस्ताव
महम के भिवानी स्टैंड चौक को अब शहीद भगत सिंह चौक के नाम से जाना जाएगा। महम में 10 नए सार्वजनिक शौचालय भी बनाएं जाएंगे। नगर पालिका पार्षदों की बैठक में इस संबंध में निर्णय लिए गए। पालिका कार्यालय में हुई इस बैठक की अध्यक्षता पालिका अध्यक्ष भारती पंवार ने की। संचालन पालिका सचिव नवीन नांदल ने किया
पालिका उपप्रधान बसंत लाल गिरधर ने नगर पालिका की दुकानों के किरायेदारों को दुकानों का मालिकाना हक़ दिए जाने का मुद्दा उठाया।
पालिका सचिव ने बताया कि पालिका के लिए 5 नए ट्रैक्टर खरीदने संबंधित तथा पालिका में कर्मचारियों की नई भर्ती से संबंधित प्रस्ताव भी पास किए गए। चौबीसी के चबूतरे के पास बनी झील का सौंदर्यकरण करने तथा इसमें पानी भरने के लिए भी प्रस्ताव पारित हुआ।
पार्षद अनिल चांवरिया ने बद्रीप्रसाद काला सामुदायिक भवन के पीछे पालिका की भूमि पर चारदीवारी करने का मुद्दा उठाया। बैठक में पार्षद शैंकी गिरधर, विकास श्योराण, बजरंग गोयल, मोनू जांगड़ा, रेणु, चंचल चाबा, मोनिका, रेणु पुनिया तथा सुमन शर्मा आदि उपस्थित रहे। इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews