महम में हुआ कार्यक्रम

18001802087 पर कॉल कर सकते हैं उपभोक्ता

महम
खाद्य एवं आपूर्ति महम कार्यालय में विश्व उपभोक्ता दिवस मनाया गया। विभाग के निरीक्षण मुन्निद्र ने उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों की जानकारी दी। उन्होंने उपस्थित उपभोक्ताओं को बताया कि उपभोक्ताओं को कोई भी सामान खरीदते समय पक्का बिल लेना चाहिए। साथ सामान पर अंकित उसके प्रयोग के तारीख देख लेनी चाहिए। साथ ही कभी भी अंकित मूल्य से अधिक कीमत ना दें।
इस नंबर पर करें शिकायत
निरीक्षक ने बताया कि उपभोक्ताओं को यदि कोई भी समस्या है तो वे समाधान के लिए टोल फ्री नंबर 18001802087 पर कॉल कर सकते हैं।
इस अववसर पर उपनिरीक्षक हर्षपाल, उपभोक्ता रामफल, भारतभूषण, हरीश, मोहन तथा सुरेंद्र आदि भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *