पांच केंद्र बनाकर चलाया टीकाकरण अभियान

महम
सोमवार को महम में वरिष्ठ नागरिकों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीके लगाए गए। सामान्य अस्पताल महम द्वारा चलाए गए इस अभियान में पहले दिन 170 वरिष्ठ नागरिकों ने टीके लगवाए गए। इस अभियान के लिए पांच केंद्र बनाए गए थे।
सामान्य अस्पताल की सीएमओ डा. शिवानी ने बताया कि चौबीसी के चबूतरे के पास वृद्धाश्रम, भैणीभैरो, सीसर, भैणीमहाराजपुर तथा किशनगढ़ में टीकाकरण के लिए टीमें भेजी गई। डा. शिवानी ने बताया कि यह वैक्सीन कोविड-19 के बचाव के लिए काफी कारगर है। दवा का प्रयोग काफी प्रयोग काफी परीक्षणों के बाद किया गया। इस दवा के लिए किसी भी प्रकार का भ्रम उत्पन्न ना करें। यह टीका करोड़ों लोगों को लग चुका है। इस अवसर पर महम अस्पताल की चिकित्सा डा. प्रियंका, स्वास्थ्यकर्मी कुलदीप, दीनू, राजेश, प्रियंका यादव, सोनिया दुहन, मनीषा, रायसिंह, टिंकू व शिव कुमार आदि का योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *