बच्चों के लिए निरीक्षण के लिए लगाया सहायता शिविर

महम
महम खंड के दिव्यांग स्कूली बच्चों की जांच के लिए हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद् की ओर से चिकित्सा शिविर लगाया। पोली क्लिनीक रोहतक में लगे इस शिविर में खंड के 85 बच्चों की जांच की गई।
खंड संसाधन संयोजक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय महम राजेश नांदल ने बताया कि शिविर के दौरान बच्चों की शारीरिक विकलांगता, मानसिक मंदता, दृष्टि विकलांगता, मूक बघिर आदि समस्याओं का विशेषज्ञों द्वारा निरीक्षण किया गया।
शिविर में बच्चों को विकलांगता प्रमाण पत्र, रेलवे पास तथा बस पास आदि भी दिए गए।
इसके अतिरिक्त बच्चों को व्हील चेयर, तिपाया साइकिल, कृत्रिम अंग, श्रवण यंत्र, बैशाखी तथा एमआर किट आदि के लिए भी चयनित किया गया।
जिला परियोजना संयोजक आदर्श सांगवान ने शिविर का निरीक्षण किया। शिविर संचालन में सहायक परियोजना संयोजक राजेश मलिक, अरविंद खोकर के अतिरिक्त अध्यापक अजीत कुमार, अजयेंद्र पुंडीर, मीना रानी, मीनाक्षी रानी, परमजीत, हर्षलता, उषा लता, पुष्पलता, पिंकी रानी, प्रोमिल्ला, बिरेंद्र राणा, हरीश कुमार, सतपाल सिंह व अजय कुमार की विशेष भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *