कैबिनेट मंत्री बनवारी लाल को समस्याओं के लिए ज्ञापन देते पार्षद

मंत्री से कहा अधिकारी समस्याओं पर नहीं दे रहे ध्यान

महम में जनस्वास्थ्य विभाग से संबंधित समस्याओं की भरमार है। अधिकारी इस ओर ध्यान ही नहीं दे रहे। महम में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंडल स्थापित किया जाना चाहिए ताकि समस्याओं के समाधान में तेजी लाई जा से। यह कहना है महम के सभी पार्षदों का। पार्षदों ने इस संबंध में प्रदेश के जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी तथा सहकारिता मंत्री डॉक्टर बनवारी लाल को ज्ञापन दिया है। डॉक्टर बनवारी लाल शनिवार को चांग जाते समय कुछ देर के लिए महम के सरकारी विश्राम गृह में रुके थे। इस अवसर पर भाजपा नेता शमशेर खरकड़ा की पत्नी राधा अहलावत तथा महंत सतीश दास भी उपस्थित रहे।

पूर्व पालिका प्रधान फतेह सिंह तथा उपप्रधान बसंत लाल गिरधर सहित सभी पार्षदों की ओर से मंत्री जी को एक मांगपत्र दिया गया। जिसमें कहा गया है कि महम हलके का 70 प्रतिशत एरिया जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के रोहतक मंडल के आधीन आता है। जिसमें रोहतक तथा सांपला भी शामिल हैं। रोहतक का अधिक काम होने के कारण विभाग के अधिकारी महम की ओर ध्यान नहीं दे पाते। महम हलके में 52 गांव है तथा अधिकतर गांवों की आबादी 10 हजार से अधिक है। 

महम को भी सिवानी, तोशाम, हांसी, बवाल, डबवाली, नारायणगढ़ तथा गोहाना की तर्ज पर मंडल कार्यालय बनाया जाए। मंत्री को कहा गया कि महम में 3 से 4 दिन के अंतराल में पानी दिया जाता है। यह पानी भी ट्यूबवेलों का खारा पानी होता है। नागरिकों ने सीवरों की सफाई तथा तालाबों से गंदा पानी निकाले जाने की मांग भी की।  अन्य गांवों से आए ग्रामीणों ने भी मंत्री के समक्ष अपनी समस्याएं रखी। 

मंत्री ने कहा कि वे इन समस्याओं के समाधान के लिए आज ही अधिकारियों से बात करेंगे तथा समाधान के लिए आदेश देंगें। उन्होंने कहा किमहम को जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंडल बनाए जाने पर भी विचार किया जाएगा।   इंदु दहिया/ 8053257789

24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से

Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *