प्रतिमा को किया माल्यापर्ण
महम, 23 जनवरी
नेता जी सुभाष जयंती के उपलक्ष्य पर महम के आजाद चैक स्थित नेता जी के प्रतिमा परिसर की नागरिकों ने सफाई की तथा माल्यापर्ण किया। जन अधिकार एवं जागृति मंच के प्रधान राजेश जिंदल का कहना है कि नेता जी देश का आजादी में महान योगदान है, लेकिन महम की नगरपालिका तथा प्रशासन नेता जी को भूल गया। नेता जी की जयंती के दिन भी उनके प्रतिमा परिसर की सुध नहीं ली गई।
राजेश ने कहा कि नागरिकों ने अपने स्तर पर ही पालिका परिसर की सफाई की। सफाई के बाद प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर दीप प्रज्जवलित किया तथा नेता के महान योगदान को याद किया। नेता जी अमर रहे के नारे भी आजाद चैक पर गूंजें। नागरिकों ने कहा कि स्थानीय प्रशासन व नगरपालिका को कम से कम इस दिन तो नेता जी के प्रतिमा स्थल की सुध लेनी चाहिए।
इस अवसर पर अनिल रोहिल्ला, दयानंद आर्य, मोनू, अजय गर्ग, संजय सिंगला, रामनिवास बेडवा, नरेंद्र मित्तल व सोनू रोहिल्ला आदि भी उपस्थित रहे। (विज्ञप्ति) इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews