श्रीसनातन धर्म रामलीला क्लब की ओर से लगाया गया 64वां रक्तदान शिविर
महम
महम में रक्तदान के प्रति जागरूकता लगातार बढ़ रही है। नागरिक अब अपना व अपने बच्चों को जन्मदिन भी रक्तदान करके तथा रक्तदान शिविरों का आयोजन करके मनाने लगे हैं। गुरुवार को श्रीसनातन धर्म रामलीला क्लब के प्रधान अजमेर सिंहमार ने अपनी बेटी हिना का 14वां जन्मदिन रक्तदान शिविर लगाकर मनाया। हिना के जन्मदिन पर इससे पूर्व भी रक्तदान शिविर लगाए जाते रहे हैं। बाला जी अल्ट्रासाउंड में लगाए गए इस शिविर में 101 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।
श्री सनातन धर्म रामलीला के सौजन्य से लगाया जाने वाला यह 64वां रक्तदान शिविर था। क्लब के महासचिव मुकेश गर्ग व कोषाध्यक्ष सतबीर रोहिला ने बताया कि शिविर में मित्तल कॉटन फैक्ट्री के एमडी सुनील मित्तल सोनू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वकर्मा समिति के प्रधान हरिराम जांगडा ने की जबकि श्री बांके बिहारी ऑयल मिल भिवानी रोड महम के एमडी विपुल सिंगला अति विशिष्ट के रूप मे उपस्थित थे।मुख्यातिथि मित्तल ने रक्तदाताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह बहुत ही बडे पुण्य का कार्य है। इससे बडा कोई दान नहीं है।हमें समय समय पर रक्तदान करना चाहिए।ताकि शरीर तन्दरूस्त रह सके।शिविर में आए सभी अतिथियों ने क्लब के प्रधान अजमेर सिंहमार को बेटी के जन्मदिन की बधाई दी ।
शिविर में राजेश सोनी ने 78 वीं बार, दिनेश शर्मा ने 49 वीं, अनुदेशक सुधीर रोहिला ने31 वीं, संजय कुमार ने 20 वीं, पवन सैनी ने 16 वीं, विकास शर्मा ने 15 वीं, शंकर प्रजापत व संदीप फरमाणा ने 12 वीं बार तथा सोमबीर सिंह व संजय सिंहमार ने 10 वीं बार रक्तदान किया।इस अवसर पर संदीप कुमार, अजय सिंगला, कर्मवीर सिंह, दिनेश शर्मा, विकास शर्मा, विकास हुड्डा, जयनारायण दहिया, मोहन सिंहमार, अंकित सिंहमार, हेमंत कुमार आदि उपस्थित थे। 24c न्यूज/ दीपक दहिया/ 8950176700
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews