गांव भराण में वाल्मीकि जयंती पर वाल्मीकि लीला का मंचन किया

निर्माणाधीन वाल्मीकि मंदिर में किया गया मंचन

महम
गांव भराण में महर्षि वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य पर गांव के कलाकारों ने महर्षि वाल्मीकि लीला का मंचन किया। गांव के निर्माणाधीन महर्षि वाल्मीकि मंदिर मंे हुए इस मंचन में रमेश बामलएवेदप्रकाश भराण एहवा सिंह पूर्व एक्सइएन विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।
लीला मंचन में माता सीता वनवास से महर्षि वाल्मीकि के आश्रम में पहुंचने तथा लब-कुश के जन्म व श्रीराम के अश्वमेघ घोड़े को पकड़े जाने तक तथा श्रीराम की सेना के साथ लवकुश के युद्ध की लीला दिखाई गई।
इसके बाद लव-कुश के श्रीराम से मिलने की कथा भी दिखाई गई। इस मंचन का ग्रामीणों ने खूब आनंद लिया।
वाल्मीकि लीला मंचन में वाल्मीकि का रोल आनन्द घोघलिया, राम की भूमिका अमित दहिया, लक्ष्मण की सत्यवान, सीता का किरदार मनीष दहिया, हनुमान की भूमिका अजमेर सिंह, लव का किरदार दीपांशु,कुश की भूमिका लविश ने निभाई ।
वहीं भरत का किरदार रोहित, शत्रुघन का विक्रम व लवणासुर की भूमिका अमित दहिया ने निभाई । मेकअप मैन की भूमिका मोहनी रोहिला व प्रमोद रोहिला ने निभाई । 24c न्यूज/ दीपक दहिया/ 8950176700

आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से

Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *