बहुअकबरपुर थाने में मामला दर्ज
महम, 23 जनवरी
मदीना के एक युवक को पहले तो खूब पीटा, टांग तोड़ी फिर उसको कार की डिग्गी में डाल कर ले गए। फिर से उसकी पिटाई की गई तथा उसका पर्स व कागजात छीन कर उसे वापिस उसी स्थान पर छोड़ दिया। इस संबंध में मदीना निवासी रविंद्र पुत्र रणबीर ने बहुअकबरपुर पुलिस को शिकायत दी है।
रविंद्र ने कहा है कि वह गांव के राजवाहे पर पानी लेने गया था। वहां एक हरियाणा तथा एक दिल्ली नम्बर की गाड़ी पहले ही खड़ी थी। वह इन गाडि़यों के नम्बर नहीं देख सका। रवींद्र का कहना है कि जब वह पानी भर रहा था तो ः5-6 लड़कों ने आकर उसकी पिटाई की। उसका पर्स छीन लिया। पर्स में 6730 रूपए तथा कागजात थे।
रविंद्र का कहना है कि उसके बाद वे लड़के उसे कार की डिग्गी में डाल कर मोखरा ठेका पर ले गए। वहां भी उन्होंने उसकी पिटाई की। डंडों से उसका पैर तोड़ दिया। उसके बाद वे लड़के उसे वापिस राजवाहे के पास छोड़ गए। उसका दोस्त मुकेश ले कर आया तथा उसे इलाज के लिए पीजीआई रोहतक ले जाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। रविंद्र ने कहा है कि उसकी पिटाई करने वालों में अनिल खरकड़ा, बिंदा व प्रवेश बहुअकबरपुर, संजीत मदीना, देवेदं्र भराण व दो अन्य शामिल थे। बहुअकबरपुर पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। (एफआईआर)
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews