रसाईघर से ले गए चूल्हा भी
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डोभ में हुई वारदात
बहुअकबरपुर पुलिस ने किया मामला दर्ज
महम
चोरों ने अब मंदिरों और स्कूलों को भी निशाना बनाना आरंभ कर दिया है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल डोभ के स्कूल से चोर 36 बैटरी, एक इन्वर्टर तथा एक गैस चूल्हा ले गए। चारों ने स्कूल के प्राचार्य कक्ष के अतिरिक्त एजुसेट लैब, कम्यूटर लैब तथा रसोई घर के भी ताले तोड़े। बहुअकबरपुर पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया है।
स्कूल की प्राचार्या बिमला देवी ने इस संबंध पुलिस को शिकायत दी है कि चोर प्राचार्य कक्ष का ताला तोड़कर एक इन्वर्टर व दो बैटरी, एजुसेट रूम का ताला तोड़ कर चार बैटरी तथा कम्यूटर रूम का ताला तोड़कर तीस बैटरी ले गए। हालांकि बैटरियों को कन्डम हालात में बताया गया है।
पुलिस को दी शिकायत में यह भी कहा गया है कि चोर स्कूल की रसोई से गैस चूल्हा भी ले गए। बहुअकबर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज इस संबंध में कार्रवाई आरंभ कर दी है। (एफआईआर) दीपक दहिया/ 8950176700
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews