एसडीएम प्रदीप अहलावत ने किया ध्वजारोहण
महम
उपमंडल स्तरीय 73 वें गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी को मुख्य अतिथि एसडीएम प्रदीप अहलावत ने राजकीय महाविद्यालय के मैदान में राष्ट्रीय धुन के साथ ध्वजारोहण किया और आकर्षक परेड की टुकड़ियों की सलामी ली। इससे पहले एसडीएम ने आजाद चौंक स्थित नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शहीदों को नमन किया। परेड में हरियाणा पुलिसए राजकीय महाविद्यालय के छात्र.छात्राओं, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खरकड़ा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय महम व बहलबा, महाराजा अग्रसैन पब्लिक स्कूल की एनसीसी व बैंड की टुकड़ियों ने भाग लिया। समारोह में मार्च पास्ट के अतिरिक्त महाराजा अग्रसेन, एच डी पब्लिक तथा माडल स्कूल व राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। समारोह में चीनी मिल महम, आईटीआई, राजकीय बहुतकनीकी संस्थान तथा राजकीय विद्यालय द्वारा मनोहारी झांकियां भी निकाली गई।
कार्यक्रम में परेड, मार्च पास्ट, सांसकृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली टुकडियों को मुख्य अतिथि एसडीएम प्रदीप अहलावत ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, समाजसेवियों एवं पत्रकारों को प्रशंसा पत्र देकर तालियों की गड़गड़ाहट के साथ पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में मनोहारी झाकियों का प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों एवं राष्ट्रगान प्रस्तुत करने वाली छात्राओं को भी पुरस्कृत किया।
समारोह में एडिशनल सिविल जज प्रवीन, एएसपी एचके मीणा, आईपीएस, तहसीलदार मदन लाल शर्मा, नायब तहसीलदार दीपक धांगड़, बीईओ बिजेंद्र हुड्डा, प्राचार्य आशा मलिक, संध्या सुमन, प्रधानाचार्य एवं मंच संचालक स्वीटी भारती, सचिव नगरपालिका नरेंद्र सैनी, कृष्ण दलाल एसडीओ बिजली बोर्ड, एसडीओ सिंचाई दिनेश डुडी, समाज सेवी जसफुल, वेदप्रकाश ध्वन, बसंतलाल गिरधर, धर्मसिंह पूर्व सरपंच, राजेंद्र कुमार प्राचार्य आईटीआई, पत्रकार व छायांकार, समाजसेवी, एवं गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। दीपक दहिया/ 8950176700
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews