आरोपी की पहचान गांव सीसर निवासी राहुल पुत्र राजेन्द्र के रूप में हुई
24सी न्यूज़, महम
पुलिस की अपराध शाखा ने नशीली दवाओं के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गांव सीसर निवासी राहुल पुत्र राजेन्द्र के रूप में हुई है।
गुप्त सूचना के आधार ओर आरोपी को जींद बाईपास रोहतक पर पकड़ा गया। तलाशी ली गई तो आरोपी से 22 बोतल (100 एमएल प्रत्येक) विनसिरेक्स सिरप बरामद हुई है।
जांच में सामने आया कि आरोपी अवैध रूप से नशीली दवाईयां खरीदकर लाया है तथा आरोपी को रोहतक व आस-पास के एरिया में दवाईयां बेचनी थी। मामले की जांच की जा रही है।