रक्तदाताओं को दिए रक्तदान प्रमाण पत्र

समाजसेवी संस्था सनातन धर्म रामलीला क्लब ने लगाया रक्तदान शिविर

महम

जब पूरा देश कोरोना महामारी के भयंकर प्रकोप से जूझ रहा है। रक्त की एक-एक बूंद अमृत का महत्व रखती है। ऐसे हालातों मंे महम के 68 यूनिट रक्त पीजीआई रोहतक को देकर अत्यंत सहरानीय कार्य किया है।
समाजसेवी संस्था सनातन धर्म रामलीला क्लब महम ने महाजननान धर्मशाला में इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया था। प्रधान अजमेर सिंहमार ने बताया कि क्लब द्वारा लगाया जाने वाला यह 60वां रक्तदान शिविर था।
सतेन्द्र साहरण रहे मुख्यातितिथ
समाजसेवी सत्यंेंद्र फरमाणा शिविर में मुख्यातिथि के रुप में उपस्थित हुए। अध्यक्षता पार्षद बंटी सिंहमार ने की। संतेद्र साहरण ने इस अवसर पर कहा कि इस मुश्किल दौर में भी इतनी संख्या में रक्तदाताओं ने रक्तदान किया है, यह अत्यंत सहरानीय है। उन्होंने कहा कि मुश्किल हालातों में हमें ऐसा ही जज्बा बनाए रखना होगा। रेडक्रॉस सचिव देवेंद्र चहल ने कहा की रक्तदान करने से शरीर में कोई कमी नही आती है। हमे समय समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए। शिविर में विश्वकर्मा समिति महम चोबिसी संस्था का विशेष सहयोग रहा।

सनातन धर्म रामलीला क्लब महम ने लगाया रक्तदान शिविर

अजमेर पांचाल ने 40वीं बार किया रक्तदान
शिविर में अजमेर पांचाल ने 40वीं, अजय खेड़ी ने 33वीं, बिजेंद्र डाभोदिया व प्रदीप सिवाच ने 25वीं, अमीन खान ने 22वीं, कुलदीप सिंहमार सिसरखास ने 15वीं, मैनेजर अजीत सिंह ने 12वीं बार, प्रधान आसिन खान, सुनील कुमार, सोनूए संजय प्लम्बर, प्रिंस सिवाच ने 8वीं बार रक्तदान किया। इस अवसर पर अजय सिंगला, दिनेश शर्मा, मुकेश गर्ग, रवि काला, मोहन, कुशाग्र सिंहमार, बिजेंद्र सिंगला, ललित गोयल, अमित गोयल, कुलदीप सिंहमार आदि उपस्थित थे। 24c न्यूज/ इंदू दहिया

अगर आपके पास है कोई ऐसी सूचना जिसे आप 24c न्यूज पर पोस्ट करवाना चाहते हैं, तो व्हाटसेप नम्बर 8053257789 पर भेज सकते हैं। या सीधी काॅल करके बता सकते हैं।

आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न तथा जीवनमंत्र की अतिसुंदर कहानी
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से

Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *