एक दिन में 97 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
महम
महम तथा आसपास के कन्ट्रोल्ड ऐरिया में बिना अनुमति के निर्माण करने वालों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई हुई है। टाऊन प्लानिंग विभाग ने एक ही दिन में 97 लोगांे के विरुद्ध अवैध निर्माण के आरोप में मामले दर्ज करवाए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार इस संबंध में जिला टाऊन प्लानर की शिकायत पर तीन अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई हैं। एक मामले में एक साथ 66 लोगों को आरोपी बनाया गया है। जबकि अन्य दो मामलों में 20 तथा 11 आरोपी हैं। आरोपियों में कई महिलाएं भी शामिल हैं। इन पर नियंत्रित क्षेत्र बिना नियमों के, बिना प्रशासनिक अनुमति या सीएलयू के अवैध निर्माण करने तथा कालोनियां काटने के आरोप हैं। इनमें से कुछ पर ढ़ाबा बनाने का आरोप भी है। मामलों से संबंधित क्षेत्र महम कस्बे मंे आता है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है तथा जांच आरंभ कर दी है।(एफआईआर)
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न तथा जीवनमंत्र की अतिसुंदर कहानी
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews