भारतीय मूल की कमला हैरिस होगी उपराष्ट्रपति
भारतीय मूल की कमला हैरिस होगी उपराष्ट्रपति
आखिर सस्पेंस खत्म हो गया
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार जो बाइडन ने राष्ट्रपति पद के लिए जरुरी दो सौ सत्तर इलैक्ट्रोरल वोट हासिल कर लिए हैं। भारत के प्रधानमंत्री सहित दुनिया के अधिकतर देशों के शासनाध्यक्षों ने जो बाइडन और कमला हैरिस को बधाई देनी शुरु कर दी है।
हालांकि सभी राज्यों वोटों की गिनती अभी समाप्त नहीं हुई है, लेकिन शेष गिनती अब केवल औपचारिकता है। जो बाइडन ने अहम माने जाने वाले पेंसिल्वेनिया राज्य में जीत हासिल कर ली है। अमेरिका में उन्नीस सौ के बाद सबसे अधिक वोट पड़े हैं। बाइडन अभी तक सात करोड़ से अधिक वोट जीत चुके हैं। अंतिम गिनती तक ये आंकड़ा और अधिक बढऩे की संभावना है।