श्री भगद्धाम मंदिर होगा आयोजन
महम
श्री भगवद्धाम मंदिर महम में सोमवार से 74वां भक्ति ज्ञान सम्मेलन तथा श्रीराम कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। यह भक्ति आयोजन 13 दिसंबर तक चलेगा।
आयोजन समिति के सदस्य हरिओम मेहंदीरत्ता, हंसराज गेरा, तिलक राज मेंहदीरत्ता, कृष्ण लाल गेरा तथा पवन गेरा ने बताया कि आयोजन श्रीश्री 108 महामंडलेश्वर डा. स्वामी विवेकानंद जी महाराज के सान्निध्य में होगा।
कथा का वाचन पंडित प्रहल्लाद मिश्र जी करेंगे।
इस आयोजन के उपलक्ष्य में सोमवार को प्रात: दस बजे क्लश यात्रा भी निकाली जाएगी ।
इस भक्ति आयोजन की हर दिन रिपोर्ट जानने के लिए डाऊन लोड करें, 24सी न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Download 24C News app : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews