एसडीएम महम के माध्यम् से भेजा गया ज्ञापन
महम
राजस्थान के जालोर में अनुसूचित जाति के छात्र इंद्र मेघवाल के समर्थन में महम के बहुजन समाज की ओर से एसडीएम महम के माध्यम् से राष्ट्रपति महोदया को ज्ञापन भेजा गया। आरोप है कि इंद्र मेघवाल की उसके शिक्षक ने इसलिए पिटाई की थी कि उसने शिक्षक की मटकी को छू लिया था। पिटाई के कारण छात्र की मौत हो गई थी।
इस मुद्दे पर बहुसमाज के बैनर तले महम से कार्यकर्ता चौबीसी के चूबतरे पर एकत्र हुए। इंद्र मेघवाल के समर्थन में नारेबाजी करते हुए एसडीएम कार्यालय तक गए। एसडीएम को ज्ञापन की प्रति सौंपी।
ज्ञापन में कहा गया है कि घटना से समूचा बहुजन समाज आहत है। देश की आजादी के 75 वर्ष बाद भी अनुसूचित जाति समाज को जातीय प्रताड़ना का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक कि एक पानी पीने के नाम पर ही बालक की निर्मम पिटाई कर दी गई। मांग की गई है कि आरोपी को कठोर से कठोर सजा मिलनी चाहिए ताकि इंद्र मेघवाल के परिवार को न्याय मिल सके।
ज्ञापन देने वालों में अनिल बिन्टू, अजीत मेहरा, भीम वाल्मीकि, अजीत भौरिया, जयपाल, जोगेंद्र, बिजेंद्र मेहरा, चांदीराम, राजेश, बलजीत, राममेहर रंगा, अजीत दहिया, मुकेश चौपड़ा, परमजीत सिवाच, अशोक बलंभा व अजमेर भूकल आदि शामिल थे। (विज्ञप्ति) इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews