प्रतिष्ठित शिक्षक के साथ-साथ एक अच्छे खिलाड़ी भी थे सहीराम
महम
पूर्व प्राचार्य सहीराम की याद में उनके द्वारा स्थापित सहीराम पब्लिक स्कूल में क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। सहीराम की पुण्यतिथि पर हुए इस आयोजन में उन्हें याद किया गया तथा स्कूल में स्थापित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
स्कूल के प्राचार्य वीरेंद्र बामल ने कहा कि सहीराम सादगी व प्रेम की साक्षात् प्रतिमा थे। वे उच्च कोटी के शिक्षाविद् व समाजसेवी के साथ-साथ एक शानदार खिलाड़ी भी थे। क्षेत्र में शिक्षा के स्तर को बेहतर करने के लिए ही सहीराम स्कूल जैसी संस्था की स्थापना की थी। वर्तमान पीढ़ी को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए।
उनकी पुण्यतिथि पर सहीराम क्रिकेट अकेडमी के सौजन्य से एक मै़त्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। यह मैच अकेडमी की जूनियर बनाम सीनियर टीमों के बीच हुआ। जूनियर टीम ने सीनियर टीम को आठ विकेट से हराया। विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर निदेशक पिंकी बल्हारा, भूपेंद्र बामल, वीरमति बामल व कोच संदीप बल्हारा आदि भी उपस्थित रहे।