खरकड़ा में लगा भंडारा, श्रद्धालुओं ने किया पौधारोपण
24सी न्यूज
गांव खरकड़ा में क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाबा श्योतनाथ मंदिर परिसर में बाबा श्योतनाथ के जन्मदिवस को अति श्रद्धा और उल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन किया गया तथा श्रद्धालुओं ने पौधारोपण किया।
भंडारे में दूर-दूर से साधुओं ने आकर प्रसाद ग्रहण किया तथा श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया। मंदिर में बाबा श्योतनाथ की पूजा अर्चना की गई तथा सुख शांति व समृद्धि की प्रार्थना की गई। भंडारे और अन्य आयोजन की देखरेख गद्दीनशीन महात्मा कैलाश नाथ तथा समस्त गांववासियों ने की।
मंदिर परिसर में नसीब ठेकेदार, सुरेंद्र सिंह, आशीष कुमार, अंकित, अमन, कपिल व चेला आदि भक्तों ने पौधारोपण किया तथा मंदिर परिसर को हरा-भरा करने का संकल्प लिया।