लाखनमाजरा थाना की वारदात
महम, 16 नवंबर
लाखनमाजरा थाना क्षेत्र के गांव घडौंठी में दो युवकों पर गांव के ही कई युवकों ने हमला किया है। इनमें से एक युवक को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने इस संबंध में दर्जन से अधिक युवकों पर मामला दर्ज किया है।
गांव घडौंठी के अमित पुत्र बलजीत ने पुलिस को बयान दर्ज कराया है कि वह अपने ताऊ के लड़के संदीप उर्फ छोटा के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव में ही स्कूल के पास एक परचून की दुकान पर गया था। यहां गांव के ही रमन पुत्र लाला, हिमांशु उर्फ रामू तथा राहुल पुत्र मनोज ने उनकी मोटरसाइकिल के सामने अपनी मोटरसाइकिल अड़ा दी थी तथा उनके साथ मारपीट की। अमित का कहना है कि तभी आरोपियों ने आवाज दी और इनके पुकारने पर गांव की नितिश पुत्र संजय तथा 10-12 अन्य युवक भी आ गए। सभी ने मिलकर उनकी डंडों, ईंटों तथा लात घूसों से खूब पिटाई की। इस हमले में अमित को गंभीर चोटें आई हैं। उसे इलाज के लिए रोहतक ले जाया गया है। जबकि संदीप नाली में गिर गया। जिससे उसे कम चोटें आई हैं।
लाखनमाजरा पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। (एफआईआर)
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews