समाजसेवी महाबीर सहारण के निमंत्रण पर खिलाड़ियों से मिले एएसपी
- कहा निर्भय होकर खेलें, गांव का नाम रोशन करोगे
महम के एएसपी हमेंद्र मीणा मंगलवार को गांव फरमाणा के बाल खिलाड़ियों से मिले। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि वे निर्भय होकर खेलें। हमेंद्र मीणा समाजसेवी महाबीर सहारण के निमंत्रण पर फरमाणा खास के इन खिलाड़ियों से मिले थे।
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फरमाणा खास के खेल मैदान में अभ्यास करते हैं। मीणा ने खिलाड़ियों से कहा कि जिस प्रकार आप अभ्यास कर रहे हैं उससे साफ है कि आप एक दिन गांव का नाम देश व दुनिया में रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि युवा अपनी ऊर्जा को खेलों तथा अन्य सृजनात्मक गतिविधियों में लगाकर अपने आपको नशे जैसी बुराइयों से दूर रख सकते हैं।
उन्होंने कहा कि अभ्यास के दौरान या आते जाते यदि कोई शरारती तत्व उन्हें तंग करता है तो वे पुलिस को सूचना दें।
उन्होंने कहा कि वे पुलिस द्वारा उपलब्ध करवाए गए नम्बरों या उन्हें सीधा भी सूचना दे सकते हैं।
इस अवसर महाबीर फरमाणा ने खिलाड़ियों द्वारा किए जा रहे अभ्यास व बहुत ही कम समय मे उन्होंने हासिल की उपलब्धियों के बारे में मीणा को जानकारी दी।
महाबीर फरमाणा के सौजन्य से खिलाड़ियों को प्रशिक्षित कोच तथा वरिष्ठ खिलाड़ियों द्वारा प्रशिक्षण दिलवाया जा रहा है।
इस अवसर फरमाणा बादशाहपुर के निवर्तमान सरपंच आशीष फरमाणा व वॉलीबाल कोच संदीप नेशनल, अमित सहारण, कबड्डी कोच सुखबीर, नेशनल प्लेयर मोनिका, पीटीआई प्रमिला, सुमित्रा, सुमन व खिलाड़ियों के अभिभावक आदि भी उपस्थित रहे। (विज्ञप्ति)
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews