एमओ डॉ. ओमपति ने की छात्राओं की व्यक्तिगत कॉउंसलिंग
- पूर्व प्राचार्य एवं अधिवक्ता कर्मवीर सिंह रहे मुख्यातिथि
सोमवार को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खरकड़ा में गांव की आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी की ओर से निशुल्क आयुष हैल्थ एंड वैलनेस शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में एएमओ डाक्टर ओमपति रानी ने छात्राओं की व्यक्तिगत काउंसलिंग की। इस कैंप में पूर्व प्राचार्य एवं अधिवक्ता कर्मवीर सिंह मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। अध्यक्षता प्राचार्य जितेन्द्र गौड़ ने की। मुख्य अतिथि एवं प्राचार्य ने छात्राओं में होने वाली सामान्य बिमारियों और संतुलित आहार के बारे में विस्तार से जानकारी दी। स्कूल की डीपीई ने भी अपने अनुभव सांझा किए तथा शारीरिक व्यायाम को जीवन का हिस्सा बनाने का आह्वान किया। डाक्टर ओमपति रानी ने पाण्डु, उदर रोग, शिरशूल व सामान्य कमजोरी के बारे में विस्तार से चर्चा की व इन रोगों के कारण व निदान भी सुझाए। वे सभी रोगग्रस्त छात्राओं को डिस्पेंसरी की तरफ से निशुल्क दवाइयां भी वितरित की।
प्राचार्य जितेंद्र गौड ने डॉ. ओमपति रानी का व मुख्य अतिथि की कर्मवीर का आभार व्यक्त करते हुए ऐसे शिविरों का आयोजन भविष्य में भी करते रहने का आह्वान किया। इस अवसर पर एन सी सी अधिकारी ज्योति, सीमा, संगीत, सुदेश, दिप्ती, राजेश, रितु, पुष्पा, दुर्गा, अंशु, खिलेशवर,व ईश्वर उपस्थित रहे। (विज्ञप्ति)
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews