22 विद्यार्थियों को मिले 80 प्रतिशत से अधिक अंक
महम
आर्य वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल फरमाणा का 10वीं व 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत रहा। 12वीं कक्षा में हिमांशु ने 96.2 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान हासिल किया। भाविका ने 95.4 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा तथा स्नेहा ने 91.6 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया।
स्कूल की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि स्कूल के 22 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक प्राप्त किए। इनमें से दो विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक, तीन विद्यार्थियों ने 90 से 95 प्रतिशत के बीच, 10 विद्यार्थियों ने 85 से 90 प्रतिशत के बीच तथा सात विद्यार्थियांे ने 80 से 85 प्रतिशत के बीच अंक प्राप्त किए। जबकि 17 अन्य विद्यार्थियों ने 75 से 80 तथा आठ अन्य विद्यार्थियों ने 70 से 75 प्रतिशत के बीच अंक प्राप्त किए।
प्राचार्या निर्मला सहारण ने विद्यार्थियांे को मिठाई खिलाई तथा उनको उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मोनिका, रीना, दीपिका, अनुज व रोहित आदि भी उपस्थित रहे। (विज्ञप्ति) इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews