स्कूल का परीक्षा परिणाम रहा शतप्रतिशत
महम
महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल महम का 10वीं तथा 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शानदार रहा है। वाणिज्य संकाय के आयुष पुत्र अनिल कुमार ने 97 प्रतिशत अंक लेकर संकाय व स्कूल में प्रथम स्थान हासिल किया। 92 प्रतिशत अंकों के साथ अनुज पुत्र सुरेंद्र कुमार वाणिज्य संकाय में दूसरे स्थान पर रहे।

विद्यालय की प्राचार्या सीमा सहगल ने बताया कि विज्ञान संकाय में पूर्वा पुत्री पुरुषोत्तम ने 96.2 प्रतिशत अंक लेकर पहला तथा मुस्कान पुत्री राजेंद्र ने 94.2 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा स्थान हासिल किया।
कला संकाय में स्नेहा पुत्री जयभगवान ने पहला स्थान हासिल किया। विद्यालय के 28 विद्यार्थियों ने मैरिट सूचि में स्थान हासिल किया।
प्रधान जितेंद्र गोयल, प्रबंधक अनिल राय गोयल, उपप्रधान विनोद गुप्ता, कोषाध्यक्ष सुशील गुप्ता ने विद्यार्थियों को बधाई तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। (विज्ञप्ति) इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews p