24c News

इच्छुक विद्यार्थियों के लिए अच्छा मौका

24सी न्यूज़, महम

भारत सरकार द्वारा किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना (KVPY)-2020 के तहत साइंस में ग्रेजुएशन करने के इच्छुक विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।इसके लिए  हर वर्ष प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया जाता है।

इस वर्ष की प्रतियोगी परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है। अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है।ऑनलाइन परीक्षा 31 जनवरी 2021 को होगी।

इसकी विस्तृत जानकारी www.kvpy.iisc. ernet.in पर उपलब्ध है जो विद्यार्थी शैक्षणिक सत्र 2020-21 में 11वीं कक्षा में पढ़ रहे हैं वे KVPY 2020 के SA वर्ग के लिए, जो 12वीं कक्षा में पढ़ रहे हैं वे SX वर्ग के लिए तथा जो छात्र B.Sc प्रथम वर्ष में दाखिला ले चुके हैं वे SB वर्ग में ऑनलाइन आवेदन  कर सकते हैं। इसकी विस्तृत जानकारी www.kvpy.iisc. ernet.in पर उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *