24c News

एक अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक किए जा सकेंगे आवेदन

24सी न्यूज, जोगेंद्र रल्हन
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक ने विभिन्न सर्टिफिकेट तथा डिप्लोमा कोर्सों में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन एक अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक किए जा सकेंगे।
विश्वविश्वविद्यालय ने इस संबंध में नोटिस जारी कर दिया है।
विश्वविद्यालय परिसर में संचालित कोर्स
सर्टिफिकेट इन एडिटिंग एडं प्रूफ रीडिग़ इन इंग्लिश, कॉमनिकेशन स्किल इन इंग्लिश, स्पेनिश भाषा, फ्रैंच भाषा, जर्मन भाषा, बार मिक्सोलोजी, फार्माकोइन्फोरमैटिक्स, सर्टिफिकेट इन एकेडमिक राइटिंग।
डिप्लोमा इन कैरिअर काऊंसलिंग एंड गाइडेन्स, ट्रांसलेशन इन हिंदी एंड इंग्लिश, साइबर लॉ, लेबर लॉ एंड वेल्फेयर लॉ, कोरोनोलॉजी एंड फोरेंन्सिक लॉ, डिजिटल मार्केटिंग, बिजनेस एनलिटिक्स, डाटा एनालिटिक्स, इकोनोमिक डाटा एनालिटिक्स, गाइडेन्स एंड काऊंसलिंग, रुरल डिवलैपमैंट एंड पंचायती राज, तबला, हारमोनियम, साइबर ला, लेबर ला, सोशल वेल्फेयर, जेन्डर स्टडी, हैरिटेज एंड कल्चर।
एमडीयू-सीपीएएस, गुरुग्राम में संचालित कोर्स
डिप्लोमा इन बिजनेस प्रोसैस आऊटसोर्सिंग, साइबर लॉ, लेबर लॉ एंड सोशल वेल्फेयर
आवेदक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *