मार्च में छात्र- छात्राएं भी शामिल हुए।
24सी न्यूज़, महम
डॉक्टर अंबेडकर युवा क्लब भैणी सुरजन ने हाथरस कांड कांड पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए गांव में कैंडल मार्च निकाला। मार्च में छात्र- छात्राएं भी शामिल हुए।
समिति के महासचिव संदीप मेहरा ने कहा कि आरोपियों को अतिशीघ्र फांसी होनी चाहिए। असमाजिक तत्वों को यह लगना चाहिए कि वे गलत करके बच नहीं सकते।
कैंडल मार्च में समिति के प्रधान विनोद मेहरा, सचिन, दीपू, सतीश, सवेरा मेहरा, नीटू , रवि, मांगे , राकेश, मनोज, विशाल, नितिन, आदित्य उपस्थित रहे ।
