सरकार ने महामारी के चलते की हैं गाइडलाइंस जारी
महम
महम के सभी बाजार शाम 6 बजे तक बन्द होंगे। शराब के ठेकों के लिए भी कोई अलग से नियम नही है। ठेके भी अन्य दुकानों के साथ 6 बजे ही बन्द होंगे। इस सम्बन्ध में सरकार द्वारा जारी आदेशों के अनुसार आदेश जारी कर दिए गए हैं।आदेशों की पालना नहीं करने वाले के चालान काटे जाऐंगे। फिलहाल ये आदेश 12 जनवरी तक हैं।
डीएसपी महेश कुमार व एसएचओ प्रह्लाद सिंह ने भिवानी स्टैंड के समीप अग्रसेन मार्किट में दुकानदारों के साथ मिटिंग की तथा नए दिशा निर्देशों के बारे में जानकारियां दी ।उन्होंने दुकानदारों से अपील की कि महामारी के समय नियमों का पालन करना चाहिए ताकि महामारी से बचा जा सके ।उन्होंने कहा कि वीरवार से ही कस्बे के बाजारों की सभी दुकानों को शाम छरू बजे बन्द कर दिया जाए। इन दुकानों के साथ द-साथ शराब के ठेके भी 6 बजे ही बंद होंगे।
उन्होंने दुकानदारों को कहा कि वे खुद मास्क का प्रयोग करें तथा दुकान पर आने वाले ग्राहकों को बिना मास्क दुकान पर ना आने दें ।ताकि आप सुरक्षित रह सकें।उन्होंने बताया कि इस आदेश में दवाई,सब्जी,दूध व परचून की दुकानें शामिल नहीं हैं । दीपक दहिया/ 8950176700
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews